नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की लगभग 11 लाख गाड़ियां में हाई सिक्योरिटी नंबर लग गई है। इनमें नई और वर्ष 2019 से पहले पंजीकृत, दोनों तरह की गाड़ियां शामिल हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनमें से ज्यादातर समयसीमा पूरी कर चुकी हैं। ऐसे में इन गाड़ियों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग सकती है। जिले में लगभग 12 लाख गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें निजी वाहनों की संख्या अधिक हैं। इनमें भी दोपहिया वाहन ज्यादा है। इनमें से करीब 11 लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग चुकी हैं। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने बताया कि नई गाड़ियों में वाहन डीलर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा कर दे रहे हैं। वहीं, पुरानी गाड़ियों में पोर्टल पर आवेदन करके लोग या तो घर बैठे अथवा...