आरा, दिसम्बर 28 -- आरा, हिप्र.। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उच्चतर अध्ययन के बाद विभाग में योगदान देने के बाद पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत बिहार स्वास्थ्य सेवा के सामान्य चिकित्सकों को सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी व सीएचसी तक पदस्थापित किया गया है। जिले में 11 डॉक्टरों की पदस्थापन की गई है। अब वे अपनी सेवा देंगे। सदर अस्पताल में डॉ अपराजिता श्रीवरन, सीएचसी पीरो में बंटी कुमार, सीएचसी उदवंतनगर में डॉ कुमार श्रेयस्कर, पीएचसी जगदीशपुर में डॉ रोहित राज, अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में डॉ विवेकानंद, पीएचसी अगिआंव में डॉ पूजा कुमारी, रेफरल अस्पताल शाहपुर में डॉ अभिनव, सीएचसी तरारी में डॉ विजय नंदनी, सिविल कोर्ट औषधालय में डॉ कुमार निशांत, सीएचसी बड़हरा में डॉ बबीता कुमारी व सीएचसी चरपोखरी में डॉ राजेश कुमार की पोस्टिंग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...