बुलंदशहर, अगस्त 29 -- जिले में मक्का एवं बाजारे की खरीद के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। खाद्य एवं विपणन विभाग ने जिले में 11 केंद्र बना दिए हैं। क्रय केंद्रों पर डिप्टी एआरएमओ ने सभी केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार मक्का व बाजरा खरीदने के निर्देश दिए हैं। डीएम के आदेश पर यह क्रय केंद्र बने हैं। मक्का व बाजारा बेचने के निए किसानों को विभाग के पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। केंद्रों पर लापरवाही मिलने पर अफसरों ने कार्यवाही की बात कही है। सरकारी खजाने में गेहूं से लेकर धान, मक्का एवं बाजारा भरने के लिए प्रत्येक वर्ष शासन द्वारा खरीद कराई जाती है। जिले में इस समय मक्का एवं बाजरे की खरीद के लिए शासन ने आदेश दिए हैं। जिसके बाद विभाग ने खरीद के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मक्का...