हाथरस, अगस्त 6 -- जिले में 106 जर्जर स्कूलों की सूची बनकर तैयार -बीएसए ने सूची बनाकर प्रशासन को सौंपी -लोक निर्माण विभाग करेगा स्कूलों का मूल्यांकन हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। हाथरस जिले में जर्जर 106 स्कूलों की सूची बनकर तैयार हुई है। अब मूल्यांकन के बाद सूची फाइनल होगी। उसी आधार पर स्कूलों के भवनों को ध्वस्त किया जायेगा। वैसे पहले जिले में लगभग ढाई सौ से अधिक जर्जर भवनों को ध्वस्त किया जा चुका है। विधिवत उसके मलवे की नीलामी हुई थी। मगर अब अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिया है कि जो भी भवन जर्जर है। उनकी सूची बनाकर कार्रवाई की जाये। इसी आदेश के बाद बीएस हाथरस ने जिले में 106 स्कूलों की सूची तैयार करके डीएम के द्वारा बनाई गई समिति के समक्ष प्रस्तुत...