आरा, दिसम्बर 5 -- -बिना दावा वाली संपत्तियों से संबंधित गाइडलाइन बुकलेट का हुआ लोकार्पण -निष्क्रिय खातों के वास्तविक धारकों को उनकी जमा राशि लौटाने को ले शिविर -वीडियो प्रसारण के माध्यम से प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी को किया साझा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में शुक्रवार को निष्क्रिय खातों के वास्तविक धारकों को उनकी जमा राशि लौटाने और बिना दावा वाली संपत्तियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि जिले के विभिन्न बैंकों में 1,98,014 खाते निष्क्रिय पड़े हैं, जिनमें 105.49 करोड़ रुपये जमा हैं। पिछले दस वर्षों से इन खातों में कोई लेन-देन नहीं हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी गुंजन सिंह, एलडीएम नीरज कुमार और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। ...