भदोही, सितम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता।नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान जिले में बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को भी व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 102 बाइकों तथा तीन चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। इसके कारण संबंधित में हड़कंप की स्थित रही बता दें कि प्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में मौतों को देखते हुए बिना हेलमेट के पेट्रोल ना देने का अभियान चलाया है। ताकि लोगों की जान भी बच सके और यातायात निययों का पालन भी। सूबे के अन्य जिलों के साथ ही भदोही में अभियान बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में सोमार को भी यातायात पुलिस एवं थानों की पुलिस ने अभियान चलाया। एसपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यातायात पुलिस ने 30, ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने 15, कोईरौना ने 43, चौरी ने 15, ऊंज ने पांच, सुरियावां ने 22, दुर्गागंज ने तीन दो वाहनों का च...