किशनगंज, सितम्बर 17 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले में बीते कई दिनों से 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रभावित हो रही आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं आखिरकार आज बहाल हो गईं। सदर अस्पताल परिसर स्थित धरना स्थल पर अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। हड़ताल खत्म करवाने में प्रशासन की पहल सोमवार को एसडीओ अनिकेत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. मुनाजिम और जेन पल्स कंपनी के क्लस्टर लीडर आसिफ रहमानी की मौजूदगी में एम्बुलेंस चालकों और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन) को माला पहनाकर हड़ताल समाप्त करने की औपचारिक घोषणा की गई। यह दृश्य बेहद सकारात्मक रहा, क्योंकि कर्मचारियों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए तुरंत सेवाएं बहाल करने का भरोसा दिलाया। तुरंत काम पर ल...