महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायतों में हुए वित्तीय लेन-देन की जांच में गड़बड़ियां सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। तीन वित्तीय वर्षों की आडिट रिपोर्ट में अनियमितताओं के आधार पर 101 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की गई जांच में कई पंचायतों में खर्च और लेखा प्रविष्टियों में अनियमितताएं पाई गईं। रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी 101 ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे अपने पंचायत सचिवों के साथ मिलकर 15 दिनों के भीतर आडिट आपत्तियों पर स्पष्टीकरण और प्रमाण प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि में जवाब नहीं मिला तो आपत्तियों में दर्ज धनराशि की आधी रकम ग्...