रांची, नवम्बर 26 -- रांची, हिटी। झारखंड राज्य के रजत जयंती वर्ष में रांची जिले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत मंगलवार को जनसेवा अभियान चलाया गया। जिले के 100 से अधिक स्थानों पर पंचायतों से लेकर नगर निगम के वार्डों तक विशाल शिविरों में सुबह से ही भारी भीड़ रही। एक ही छत के नीचे 20 से अधिक विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, परिसंपत्ति वितरण की सुविधा मिलने से लोग उत्साहित दिखे। शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति, सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का वितरण, दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसाइकिल-व्हीलचेयर उपलब्ध कराना, दाखिल-खारिज, जाति-आय-निवास प्रमाण-पत्र जारी करना, आधार-पैन सेवा, पीएम आवास, उज्ज्वला, किसान क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाओं के आवेदन मौके पर पूरे किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क जांच व दवा वितरण के साथ आयुष...