अमरोहा, दिसम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला प्रशासन ने ठंड और शीतलहर से आमजन को राहत देने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर जिले में अलाव की व्यवस्था को मजबूत किया गया है। रैन बसेरों की सुविधाओं की विशेष समीक्षा कर उन्हें भी दुरुस्त किया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि अलाव की संख्या बढ़ाई जाए। पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराई जाए और नियमित निगरानी भी की जाए। कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। रैनबसेरों में साफ-सफाई, प्रकाश, गर्म बिस्तर, पेयजल, शौचालय व सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया...