बांका, दिसम्बर 7 -- बांका। निज प्रतिनिधि। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत जिले में फलों की खेती का क्षेत्र विस्तार किया जा रहा है। इसबार क्षेत्र में 10 हेक्टेयर निजी जमीन पर आम का बगीचा लगाए जाने का लक्ष्य है। खास ये कि आम का बाग लगाने के इच्छुक किसानों को पौध नि:शुल्क दिया जायेगा। वहीं, बडी राहत यह भी कि पौधों की देख-रेख के लिए अनुदान भी मिलेगा। इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत एक किसान आठ कट्ठा तो अधिकतम दो हेक्टेयर में आम का बाग लगा सकते हैं। इसमें एक हेक्टेयर भूमि में आम का बाग लगाने पर दो लाख खर्च होंगे। सरकार इस पर 40 फीसदी यानी 80 हजार अनुदान देगी। आम का बाग लगाने वाले किसानों को सरकार दो किस्तों में अनुदान का भुगतान करेगी। पहले साल कुल अनुदान का 60 फीसदी यानी 48 हजार तो दूसरे साल शेष 32 हजार की राशि का भु...