मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में शिक्षा विभाग के हालिया समीक्षा सत्र में अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिनका लक्ष्य है शिक्षक और कर्मचारियों के लंबित वेतन और अन्य लाभों का निपटान, तथा योजनाओं की प्रभाविता सुनिश्चित करना। मुख्य रूप से यह निर्देश जारी हुए हैं कि शिक्षा विभाग अंतर्गत जिले को तीन दिवस के अंदर वेतन निर्धारण कर भुगतान कर देना है, जिसे अगली समीक्षा बैठक में देखा जाएगा। विभाग की इस सख्ती के बाद डीपीओ स्थापना व डीईओ कार्यालय में बुधवार को दिनभर गहमा गहमी रही। वेतन निर्घारण, म्यूचल शिक्षकों, स्थानांतरित शिक्षक व अन्य विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का मामला लगातार स्थानीय स्तर पर लटकाया जा रहा है। संबंधित कर्मियों की गलत उगाही की मंशा के कारण हमेशा तकनीकी समस्याएं बताई जा रही है और ऐसे प्रभावित शिक्षक कई माह से वि...