चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ खोजी रोग अभियान का प्रथम चक्र को लेकर सोमवार को जागरूकता रैली निकाला गया। रैली को सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह कार्यक्रम 10 से 26 नवंबर तक चलेगा। इसके तहत कुष्ठ खोजी दल के सदस्य जिले के सभी गांव में जा जाकर सभी के घरों में लोगों का शारीरिक जांच करेंगे एवं जांच के तहत किसी भी व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह की दाग वाले स्थान में सूननापन कि जांच करेगी। यदि जांच में कुष्ठ रोग होने का संकेत मिलता है, तो वैसे व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भेज कर इलाज कराया जाएगा। मौके पर डॉक्टर आशीष पाठक, डीएस डॉ पंकज कुमार, विबीडी काउंसलर अभिमन्यु कुमार, डीपीसी रश्मि, रंजीत कुमार, विक्रांत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी...