गोपालगंज, मार्च 8 -- कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम ने बैठक कर की स्वास्थ्य विभाग व रोगी कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा होली के बाद अभियान चलाकर जननी बाल सुरक्षा योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य करने का डीएम ने दिया निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग व रोगी कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच व डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने कई योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चों की माता को 1400 रुपए आर्थिक लाभ वितरण करने के लिए होली के बाद अभियान चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग होली जैसे पर्व पर बाहर से घर आते हैं। इसलिए 18 ,19 और 20 मार्च को अभियान चला कर वं...