चंदौली, फरवरी 11 -- चंदौली, संवाददाता। सदर विकास खंड के मझवार ग्राम में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही बच्चों को अल्बेंडाजाल की गोली खिलाकर अभियान की शुरूआत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह जाएं। उन्हें मापअप राउंड के तहत 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। कहा कि जिले में कुल 10 लाख 46 हजार बच्चों को अल्बेंडाजाल की खोली खिलाकर लाभांवित किया जाना है। इस कार्यक्रम में एक साल से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलानी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही किशोर और किशोरियों में एनीमिया के स्तर को कम करने के लिए सभी बच्चों को कृमि मुक्ति करना अति आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अधिक...