बुलंदशहर, अगस्त 12 -- जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को एक से 19 साल तक के 10 लाख से अधिक बच्चों एवं किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 16.54 लाख बच्चों-किशोरों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया। अब छूटे हुए बच्चों को 14 फरवरी को मॉप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। सोमवार को शहर के अंसारी रोड स्थित राजकीय बालिक इंटर कॉलेज में 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की गोली खिलाने की शुरुआत की गई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर शुभारंभ किया। सीएमओ ने कहा कि गोली खाने से बच्चों को कीड़ों के साथ खून की कमी से भी छुटकारा मिलेगा। उनका शारीरिक और मानसिक विकास अच्छी तरह होगा। इसका मुख्...