औरंगाबाद, जनवरी 28 -- फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान 10 फरवरी से शुरू होगा। यह अभियान विभिन्न विभागों के सामंजस्य से चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य फाइलेरिया मुक्त पंचायत, प्रखंड व जिला बनाना है। ये बातें मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित डीटीओटी की बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि खुद दवा खाकर अभियान की शुरुआत करेंगे। पंचायत के सभी लोग दवा का सेवन करेंगे। मुखिया अपने पंचायत की आशा से दैनिक दवा सेवन की रिपोर्ट लेंगे एवं मार्गदर्शन करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. ​विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया दीर्घकालीन विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। एमडीए अभियान विश्व का सबसे बड़ा दवा सेवन कार्यक्रम है। फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को दवा खाना जरूरी है। प...