बलिया, दिसम्बर 3 -- बलिया, संवाददाता। जिले में 1359 हेक्टेयर में किसानों ने गन्ना की बुआई की है। इसमें लगभग पांच लाख कुंतल उत्पादन होने की उम्मीद है। हालांकि गन्ना बिक्री के लिए 2044 किसानों ने चार लाख 45 हजार कुंतल के लिए बांड भरा है। चार दिसम्बर यानि गुरुवार से घोसी चीनी मिल का विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ पेराई शुरू होगी। वहीं पांच दिसम्बर यानि शुक्रवार से देवरिया के प्रतापपुर चीनी मिल चालू होगी। सरकार की ओर से गन्ना की अगली किस्म का रेट 400 व सामान्य का 390 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गन्ना विभाग बिना बांड भरे किसानों से भी गन्ना खरीद करने का भरोसा दिया है। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान और बेमौसम बारिश के बाद से अपने गन्ना को लेकर किसान बेहद चिंतित थे। लेकिन अब जब मिल चालू होने की जानकारी मिली है तो उनमे नई उ...