बगहा, जनवरी 10 -- नरकटियागंज। केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक कर कोयला आपूर्ति, ऊर्जा आवश्यकता और मंत्रालयों के बीच बेहतर समन्वय से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही श्री दुबे ने पश्चिम चंपारण जिले में एक दर्जन से अधिक रेल अंडरपास का निर्माण कराने समेत अन्य रेल यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री श्री वैष्णव को पत्र भी सौंपा। पत्र में कई ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करने तथा यात्री सुविधाओं की मांग की गई है। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जनहित से जुड़ी मांगों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुबे ने उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली छितौनी तमकु...