खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार प्रेस विज्ञप्ती जारी कर जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न थानों के दस कुर्की मामले का निष्पादन किया गया है। इसमें नगर थाना, मोरकाही थाना व परबत्ता थाना द्वारा दो दो एवं चौथम, चित्रगुप्त नगर थाना, अलौली थाना व महेशखूंट थाना द्वारा एक एक मामले निष्पादित किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 18 गिरफ्तार, 12 भेजे गए न्यायिक हिरासत खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के विभिन्न थानों द्वारा पिछले 24 घंटे में 18 फरारी, वारंटियों व शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार शराब सेवन के मामले में दो, हत्याकांड मामले में एक, हत्या के प्रयास मामले में एक फरारियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक अपहृता को बरामद किया गया। जबकि 38 जमानतीय वारंट व 22 अजमानतीय वारंट को निष्पादि...