औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले भर में एक लाख 90 हजार महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे गए। शुक्रवार को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का संबोधित किया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 10 हजार की राशि अंतरित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने की। जीविका दीदीयों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि महिलाएं समाज की अहम अंग हैं। उनके संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को आगे बढ़ाते हैं और यही कारण है कि यह सरकार महिलाओं के रोजगार एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध ह...