सहरसा, सितम्बर 27 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि अंतरण की प्रक्रिया शुरू की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वही प्रेक्षा गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर निगम महापौर बैन प्रिया, जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, डीपीएम जीविका श्लोक कुमार सहित 700 से अधिक जीविका दीदियां एवं आमजन शामिल हुए। योजना के तहत शुरुआत में प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 10 हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है। आगे रोजगार शुरू करने और आकलन उ...