बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- पावर कॉरपोरेशन के 1.46 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब बकायेदारों को छूट देने के लिए सोमवार से बिजली बिल राहत योजना शुरु की जा रही है। खास बात यह है कि पहली बार मूल बिल पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर एकमुश्त राशि जमा करनी होगी। प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1.46 लाख घरेलू, व्यावसायिक और कृषि उपभोक्ताओं पर बकाया चल रहा है। इन सभी पर करीब 183.29 करोड़ रुपये का बकाया है। इसमें से 109.20 करोड़ रुपये मूल बिल बकाया है। लगातार बकाया बढ़ता जा रहा था। इसको लेकर बकाए और...