हाजीपुर, नवम्बर 16 -- राघोपुर में जीतने वाले तेजस्वी यादव और हारने वाले सतीश कुमार दोनों को मिला एक लाख से अधिक वोट हाजीपुर में भाजपा के टिकट पर अवधेश कुमार सिंह ने 50.27 फीसदी वोट हासिल कर लगाया जीत का चौका पातेपुर सीट पर दोबारा जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन ने भी 51.71 फीसदी वोट पाया 53.14 फीसदी मत हासिल कर लालगंज से जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह को मिले 1 लाख 27 हजार 650 वोट हाजीपुर। विनय मणि तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐसी आंधी चली की सारे रिकार्ड टूटते चले गए। एनडीए को प्रचंड बहुमत ऐसी मिली की वैशाली जिले की जीती गई सात सीटों में तीन-तीन भाजपा और जदयू ने बांट ली। महुआ की एक सीट लोजपा (रा) के खाते में गई। मोदी और नीतीश की जोड़ी का ही यह कमाल रहा कि जिले की आठ सीटों में भाजपा के टिकट पर जीत द...