बांका, अक्टूबर 9 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में इस खरीफ मौसम में जिले को 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ मौसम की खेती का लक्ष्य दिया गया है। मानसून की हुई अच्छी बारिश के बीच 98.90 फीसदी भूमि में खरीफ फसल की खेती हुई है। यहां अब तक 1 लाख 19 हजार 910 हेक्टेयर में खरीफ फसल लगाए गए हैं। जिससे इस बार क्षेत्र में खरीफ फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। यहां इस खरीफ सीजन में 4.5 लाख मिट्रीक टन धान के उत्पादन का अनुमान है। बिहान एप के मुताबिक इस खरीफ सीजन में यहां 1 लाख 10 हजार हेक्टेयर 975 भूमि में धान की बुआई का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें अब तक 1 लाख 11 हजार 176 हेक्टेयर भूमि में धान के फसल लगाए गए हैं। जो लक्ष्य का 100.18 प्रतिशत है। इसके लिए यहां इस खरीफ मौसम में लक्ष्य से 420 हेक्टेयर अधिक भूमि में बिचडे की नर्सरी लगाई गई थी।...