देवरिया, दिसम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 26 दिसंबर को समाप्त हो गया। अंतिम दिन निर्वाचन कार्यालय से मिले एसआईआर के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 1 लाख 33 हजार 510 मतदाताओं ने मैपिंग नहीं कराया है। ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन विभाग नोटिस भेजेगा। यदि उनके द्वारा मैपिंग नहीं कराया गया तो उनका नाम मतदाता सूची से अपमार्जित हो जाएगा। जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों में कुल 24 लाख 9 हजार 9 मतदाता हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोग द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची सत्यापन कराया गया है। आयोग ने दूसरी बार इसकी समय सीमा बढ़ाते हुए 26 दिसंबर तक इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का मौका दिया था, जो समाप्त हो गया है। समय सीमा ...