बांका, जुलाई 29 -- बांका। निज प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूबे में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया। जिले में 24 जून से 26 जुलाई तक चले एसआईआर को फाइनल टच दे दिया गया है। इसके लिए यहां बीएलओ के माधयम से 15 लाख 47 हजार 863 मतदाताओं को सत्यापन के लिए गणना प्रपत्र प्रारूप उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें 14 लाख 30 हजार मतदाताओं के फॉर्म चुनाव आयोग की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं। जबकि 1 लाख 17 हजार 348 मतदाताओं के फार्म वापस ही नहीं आए। इसमें मृत, स्थानांतरीत, फर्जी एवं ट्रेस लेस मतदाता शामिल हैं। जिनके नाम अब मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। ऐसे में यहां मतदाता सूची में 7.5 फीसदी मतदाताओं की संख्या घटेगी। जबकि क्षेत्र में लापता मतदाताओं की तलाश के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्राईव भी चलाए गए थे। ...