रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के राजनीति विज्ञान, संस्कृत, कृषि वनस्पति विज्ञान भाग-1 और कृषि अर्थशास्त्र भाग-2 विषय में पंजीकृत 19,535 में से 18,528 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1,007 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को जिले के कुल 103 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के गणित, समाज शास्त्र और गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इंटरमीडियट के 85 परीक्षा केन्द्रों पर राजनीति विज्ञान विषय के पंजीकृत 6,601 में से 6,326 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 275 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 103 परीक्षा केन्द्रों पर संस्कृत विषय के पंजीकृत 12,802 में से 12,082 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 720 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ द...