चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु 21 नवंबर से 28 नवंबर तक रोस्टर के अनुसार 'आपकी योजनाझ्रआपकी सरकारझ्रआपके द्वार' कार्यक्रम का संचालन सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। शिविरों के सुचारु संचालन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा है, जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अपनी प्रतिवेदन जिला को प्रेषित कर रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन 22 नवंबर...