खगडि़या, नवम्बर 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में इनदिनों सदर अस्पताल में डेंगू की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि डेंगू के चिन्हित मरीजों का सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सुखद बात है कि डेंगू के मरीज के स्वास्थ्य में भी इलाज के बाद तेजी से सुधार हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार हुई बारिश के कारण अभी भी कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है। ऐसे में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। ऐसे में लोग बीमार हो रहे हैं। हालांकि दो दिनों में महज तीन मरीज ही भर्ती हुए हैं, लेकिन इसकी संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज की है समुचित सुविधा : सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए दस बेड का एक वार्ड तैयार रखा गया है। जहां मरीजों को भर्ती कराने ...