कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक मे डीसी ने पत्थर एवं बालू खनिज के के साथ-साथ खनिज संपदा का अवैध परिवहन, भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र अंतर्गत पत्थर, माइका एवं ब्लू स्टोन खनिज के अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई और प्रदूषण नियमों के तहत जिला अंतर्गत संचालित खनन पट्टा, क्रशर की जांच से संबंधित समीक्षा किया गया। डीसी ने पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध और परिवहन,भंडारण की रोकथाम के आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया बैठक में एसपी अनुदीप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...