भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने को लेकर सरकारें गंभीर हैं। फसलों की खेती करने पर अनुदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्याज की खेती पर 40 फीसदी अनुदान दिया गया है। कालीन नगरी में इस साल एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत 45 हेक्टेयर में प्याज की खेती की जाएगी। शासन स्तर से लक्ष्य तय होने के बाद उद्यान विभाग किसानों के चयन में जुटा है। प्रति हेक्टेयर करीब 50 हजार रुपये खर्च आएगा। इसमें 40 प्रतिशत यानी 20 हजार रुपये किसानों को अनुदान के रूप में मिलेगा। योजना के तहत उद्यान विभाग किसानों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत 2025-26 में 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्याज की खेती का लक्ष्य है। बता दें कि जनपद में ज्...