सराईकेला, सितम्बर 28 -- सरायकेला। सरायकेला - खरसावां जिला में गृह रक्षा वाहिनी में रिक्त 446 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए जिला प्रसाशन द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है। बहाली हेतु 15 दिनों के अंदर विज्ञपान प्रकाशित किया जाएगा। इस संबंध में डीसी नीतीश कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों के लिए आम सूचना जारी की है। सूचना में कहा गया है कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 446 गृह रक्षकों को बहाल किया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किया गया है। नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष व अधिकतम 40 तक गणना की जाएगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहाल होने वाले गृहरक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास एवं शहरी क्षेत्र के लिए दसवीं पास रखी गयी है। बहाली प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन ...