सुल्तानपुर, मई 23 -- सुलतानपुर। सहकारी समिति में गबन से संबंधित मुकदमों की सुनवाई अब जिले के द्वितीय एसीजेएम न्यायालय में होगी। सहकारी विभाग के अधिवक्ता शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर 2024 को अयोध्या जिले में लंबित गबन के मुकदमों को संबंधित जिलों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। इसी क्रम में रजिस्ट्रार के पत्र पर सुलतानपुर जिले के 118 मुकदमे अयोध्या से सुलतानपुर कोर्ट को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। जिनकी सुनवाई द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...