बुलंदशहर, अप्रैल 11 -- प्रदेश 4500 से अधिक एडेड माध्यमिक कॉलेजों में होने वाली यूपी टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई हैं। आयोग पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की लिखित परीक्षा को इसी माह में आयोजित करा रहा है। आयोग की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा मई माह के दूसरे सप्ताह में होगी। जिले से 20 कॉलेजों को केंद्र बनाने की सूची भेजी गई है तो इसके आते ही केंद्रों पर मजिस्ट्रेट बनानए जाएंगे। जिले में करीब दस हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड स्कूलों में तीन हजार से अधिक पदों पर टीजीटी प्रशिक्षत स्नातक एवं पीजीटी पोस्ट ग्रेजुएट प्रवक्ता के पदों पर भर्ती कराई जा रही है। जिले में परीक्षा कराने के लिए चयन बोर्ड ने विगत दिनों डीआईओएस को आदेश ...