सराईकेला, फरवरी 1 -- सरायकेला: बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक एसोसिएशन व जिला हॉकी क्लब द्वारा खिलाड़ियों के लिए ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में 12 वर्ष से 16 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। शिविर में हॉकी एवं एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल के दौरान विभिन्न बिंदुओ की जांच के पश्चात कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ियों को क्लब द्वारा आगे बढ़ाने व मदद करने का निर्णय लिया गया। इन सभी चयनित खिलाड़ियों को रांची के मोराबादी स्टेडियम में 4 फरवरी से 6 फरवरी तक भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। संघ के अध्यक्ष ने कहा सरायकेला खरसावां जिला के खिलाड़ी हॉकी और एथलेटिक्स खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर...