पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा विभिन्न जिलों में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना है। इसके लिए राज्य के अलग अलग जिलों में एक दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय पूर्णिया के द्वारा 10 जुलाई को इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बालिका के लिए हैंडबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। चयन प्रक्रिया में पूर्णिया जिला के अलावा कटिहार, किशनगंज, अररिया एवं मधेपुरा जिले के खिलाड़ियों ने अपने-अपने चयन हेतु भाग लिया। मुख्य रूप से सभी खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया के दौरान बैटरी टेस्ट लिया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान...