जमशेदपुर, अगस्त 20 -- परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं के आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीटीओ धनंजय एवं ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने पेट्रोल पंप संचालकों को मंगलवार को निर्देश दिया कि दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल केवल तभी दिया जाए, जब वे हेलमेट पहनकर आएं। इसी तरह चारपहिया वाहनों में चालक एवं सहयात्रियों को सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने पर बल दिया गया। पंप परिसरों में हेलमेट नहीं, तो तेल नहीं के स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने के निर्देश भी दिये गये। ट्रैफिक डीएसपी ने पेट्रोल पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं नियम तोड़ने वाले वाहनों का विवरण उपलब्ध कराने की अपील की, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। दरअसल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभ...