गाजीपुर, जून 23 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीएसडी पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और संस्कृति मंत्रालय की ओर से अष्ट शहीदों पर आधारित एक महीने तक चलने वाले कला संवर्धन प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। एक महीने तक चले इस नाट्य कार्यशाला में आजादी में गाजीपुर की भूमिका पर जनक्रांति का छात्र-छात्राओं ने भव्य एवं हृदयस्पर्शी मंचन किया। भारत छोड़ों आंदोलन में गाजीपुर की विविध क्षेत्रों में हुए आंदोलनों का जीवंत प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सैदपुर, नंदगंज, सादात, दिलदारनगर, रेवतीपुर, गौसपुर, मुहम्मदाबाद तहसील पर घटी अंग्रेजो भारत छोड़ों की घटनाओं का रोमांचक मंचन करते हुए अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता और दमनचक्र का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया एवं देश प्रेम से ओत प्रोत हो कर राष्ट्र के लिए कुर्बान हो ...