बिजनौर, जुलाई 10 -- बुधवार की सुबह आसमान में काले बादल छा गए और कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश फसलों के लिए मुफीद साबित होगी। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। शाम के समय ठंडी हवाए के साथ फिर बारिश हुई। आसमान में बदरा छाए रहे। जिले में बुधवार को तड़के बारिश के बाद दिनभर मौसम सुहाना बना रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में पिछले कई दिनों से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अचानक बदल गया और ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाएं रहे। इससे मौसम में ठंडक बनी रही और जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली। बारिश को फसलों के लिए मुफीद माना जा रहा है। किसान धर्म सिंह, लाला, संजीव, पुखराज व पवन आदि ने बताया कि बारि...