चंदौली, जून 7 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। शु्क्रवार की सुबह करीब छह बजे अचानक फिर मौसम बदल गया और जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। इसके बाद दोपहर में तेज धूप से बेहाल कर दिया लेकिन शाम को फिर बादल छाने से आमजन को सुकून मिला। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून की आहट से बदलाव हो रहे हैं। इससे तापमान में गिरावट हुई है। गुरुवार को तीखी धूप के साथ गर्म हवा चल रही थी। रात में आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही शुक्रवार की सुबह अचानक बारिश शुरू हो गई। पीडीडीयू नगर, अलीनगर, चहनियां में बारिश हुई। वहीं सकलडीहा सहित आसपास इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली। दिनभर तेज धूप के साथ छावं होता रहा। जिससे राहगीरों, यात्...