अररिया, मई 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि । जिले में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया। रविवार की सुबह से ही जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। सुबह के वक्त जिले के अलग-अलग इलाके में हल्की बूंदाबांदी बारिश के साथ आसमान में बादल छा गए। इस कारण मौसम सुहाना बना रहा। इसके बाद धूप तो निकली लेकिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण धूप की गर्माहट कम रही। हालांकि रविवार की शाम एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली लेकिन फिर सूर्य देव बादलों की ओट में छिप गए। इस बीच रविवार की शाम अचानक तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं बारिश के बाद जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग इलाकों में विद्युत आपूर्ति सेवा ठप हो गई। करीब दो घंटे तक बिजली बाधित रही। बारिश के कारण...