गौरीगंज, सितम्बर 2 -- अमेठी। संवाददाता मंगलवार की सुबह तड़के हुई मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गांवों में जलभराव होने से कई घर गिर गए। कस्बों और बाजारों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों के घरों के सामने जलभराव हो गया। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व कालेजों के परिसर में जलभराव हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्षा से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। कई क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा ने समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं। जगह-जगह जलभराव से मुख्य मार्गों, मोहल्लों और चौराहों पर पानी भर गया है। गड्ढों में कीचड़ और फिसलन से राहगीरों व वाहन चालकों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। कई इलाक़ों में जलभराव से जाम जैसी स्थिति बनी रही...