चंदौली, अगस्त 14 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मंगलवार को आधी रात से लेकर बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक लगातार बारिश से पीडीडीयू नगर सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नगर के जीटी रोड पर बारिश और कीचड़ फैलने से ग्रामीणों, शहरियों के अलावा सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश में भींगते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। वही सड़कों और गलियों में पानी लगने से लोगों को आवागमन करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मंगलवार की आधी रात के बाद से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बुधवार की सुबह दस बजे तक तेज और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं बादल छाए रहने और बारिश होने से मौमस भी खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली जबकि बारिश होने से पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी, ...