चंदौली, जून 24 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में मानसून की दस्तक के बाद रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बीते रविवार की रात गरज चमक के साथ जिलेभर में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं सकलडीहा और नौगढ़ में वज्रपात की घटनाएं हुई। जिसमें सकलडीहा में एक मजदूर और दो भैंस की मौत हो गई। जबकि नौगढ़ में किशोरी सहित दो लोग झुलस गए। इसके अलावा तेज बारिश से जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया। दुलहीपुर में जीटी रोड पर जलभराव और कीचड़ से निकलना मुश्किल हो गया और सोमवार की दोपहर में जाम लग गया। इससे आवागमन में दिक्कत हुई। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के महेशी गांव में संचालित ईट भट्टा पर रविवार की रात टिन शेड में सो रहे 35 वर्षीय मजदूर सुरेंद्र और सलेमपुर में रामलाल राम की दो भैंस की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। स...