मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में झमाझम बारिश हुई।बारिश से शहर के गली मोहल्ले लबालब हो गए। कुछ देर के लिए सड़कों पर जलभराव हो गया। कुछ समय बाद नालों से होकर धीरे धीरे जल की निकासी हुई। हालांकि कई सड़कों पर देर तक बारिश का पानी जमा रहा। विगत रात से ही बारिश रुक रुक कर हो रही थी। लेकिन गुरुवार अहले सुबह जमकर बारिश हुई। बारिश से शहर के इन मोहल्लों में हुआ जलजमाव : बारिश से शहर के बलुआ टाल,चांदमारी, एकौना, राजेंद्र नगर,इंदिरा नगर, मठिया जीरात सहित कई अन्य मोहल्लों में सड़कों पर बारिश का जलजमाव रहा। बाली निकल रही धान फसल के लिए वरदान : धान फसल में बाली निकलनी शुरू हो गई थी। लेकिन बारिश के अभाव में छिंटपुट रूप से धान की बाली निकल रही थी। बारिश नहीं होने से किसान निजी सिंचाई व्यवस्था से धान फसल में पटवन कर रहे थे।...