सुल्तानपुर, जून 19 -- सुलतानपुर। जिले में गुरुवार को भी आसमान में हल्के बादल होने से कुछ स्थानों पर बारिश हुई। दो दिन से छिटपुट बारिश होने से तापमान में कमी आई है, लेकिन उमसभरी गर्मी जारी है। जिले का मौसम रोजाना बदल रहा है। धूप व आसमान में बादल होने के कारण उमसभरी गर्मी जारी है। दोपहर में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। जिससे आसमान में बादल फिर छा गए है। जिससे बारिश होने का अनुमान है।मानसूनी बारिश 23 जून के बाद शुरू होने की उम्मीद है। तापमान में उतार-चढ़ाव होने के कारण अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। इससे आर्द्रता अधिकतम 88 व न्यूनतम 53 फीसदी रिकार्ड की गई। मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है। 23 जून तक आने की उम्मीद है।आगामी चौबीस घंटे में आसमान में बादल व हल्की बारिश होने क...