अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले भर में एक समान बादलों के घेरने और कुछ जगहों पर बारिश होने के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी गिरा वहां के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें कुछ कम हुई हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल अब एक तारीख तक पानी गिरने की उम्मीद जताई है। जिले भर में सुबह से ही बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। जिससे सूर्य देवता की तेज किरणें पृथ्वी को स्पर्श नहीं कर सकीं और मौसम को सुहाना बनाने में हवाओं ने भी पूरा साथ दिया। देखते- देखते दो बजे के बाद से ही काले घने बादल आसमान में छा गए। देख कर लगा मानो अभी तेज पानी बरसेगा लेकिन हवाओं ने बादलों को रुकने नही दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं लगभग एक घंटे पानी गिरा लेकिन यहां भी समान रूप से बरसात नही हुई। जिस क्षेत्र में पानी गिरा वहां के किसा...