बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। जिले में हिट एंड रन के 70 मामले लंबित है। जिसके कारण परिवहन विभाग से मिलने वाला मुआवजा के भुगतान में भी काफ़ी देरी हो रही हैं। समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव ने इस मामले में तेजी लाने का निर्देश डीटीओ को दिया हैं। पत्र के आलोक में डीटीओ अरुण प्रकाश ने जिले में तैनात सभी मोबाइल इंस्पेक्टरो को थानावार काम सौपा हैं। ताकि मामला जल्द से जल्द निपटारा हो। सबंधित थाना क्षेत्र से प्राप्त हिट एंड रन के मामले को सबंधित मोबाइल इंस्पेक्टर ही निपटारा करेंगे। इसके लिए गुंजेश गुंजन को बगहा थाना, धनहा, लौकरिया पटखौली, रामनगर, नदी थाना, मुफस्सिल, मनुवापुल, कालीबाग, योगापट्टी व भितहा थाना सौपा गया है। वही मोबाइल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार रजक को भैरोगंज थाना बाल्मीकिनगर, सेमरा, चौतरवा, चिउटाहा, श्रीनगर, सिरसिया, मझौलि...