गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मंगलवार देर रात भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर देश समेत गुरुग्राम में हाई-अलर्ट जारी किया गया। इसके तहत जिले के स्वास्थ्य, दमकल और पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। हाईअलर्ट के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सुरक्षा के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए जा रहे। तीनों विभागों में कार्यरत पुलिसकर्मी, डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टॉफ और दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सभी को फोन चालू रखने और स्टेशन को न छोड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई कर्मचारी छुट्टी का आवेदन करता है, तो उसको विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने अनुमति लेनी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू की स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से निर्देश मिलने के बा...